Railway previous year question in Hindi Part-1

Railway previous year question in Hindi

1992-2018 तक Part-1

हेलो दोस्तों आज हम Railway Previous year के महत्वपूर्ण प्रश्न देखेंगे, जो आपके 1992-2018 तक Railway Exam में पूछे गए है।अगर आप “RRB NTPC” and “Railway Group D” या रेलवे के किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो एक बार इन प्रश्नो को जरूर पढ़े।

V.V important previous year question in Hindi for upcoming RRB NTPC and railway group D exam.


 

Railway 2016 में पूछें गए question with answer  in Hindi.

1.मार्श गैस है?
मीथेन

2.मंगल गृह के कितने उपग्रह है?
-2

3.पृथ्वी का सबसे बड़ा स्तनधारी है?
-ब्लू व्हेल

4.उच्च रक्त दाब का अर्थ होता है?
-कोलेस्ट्रोल में वृद्धि होना

5.निंद्रा रोग का कारण है?
-सी-सी मकखी

6.मंटू परिक्षण किस रोग से सम्बन्धित है?
-तपेदिक (TB)

7.अंक के भय का क्या कहतेहै?
-न्यूरोफोबिया

8.त्वचा की बाहरी परत को क्या कहते है?
-एपिडर्मिस (Epidermis)

9.RADAR का पूर्ण रूप है?
-रेडियोडिटैक्सन एण्ड रैंगिग

10.बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
-सोडियम बाइकार्बोनेट

11.ग्रेफाइट अपरूप है?
-कार्बन का

12.मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुनः संग्रह होता है?
-ग्लाइकोजन के रूप में

13.दूध में कौन सा प्रोटीन होता है?
-रेनिन

14.टिटनेस रोग को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?
-लौक जॉ

15.रोहा नामक बीमारी सम्बन्धित है?
-आँख से

16.वह स्थिति जिसमें मानव शरीर का ताप सामान्य से घट जाता है, कहलाता है?
-हाइपोथर्मिया

17.विटीकल्चर का संबंध किससे है?
-अंगूर की खेती से

18.साल्ट पीटर कहलाता है?
-पोटाशियम नाइट्रेट

19.AIDS का अर्थ है?
-Acquired Immune Deficiency Syndrome

20.केन्द्र क में उपस्थित कण है?
-प्रोटोन एंड न्यूट्रॉन

21.ग्रेनाइट उदहारण है?
-आग्नेय चट्टान का

22.मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है?
-स्टेपीस

23.हवा के द्वारा परागण कहलाता है?
-वायु परागण

24.प्रमुख ग्रीन हॉउस गैस है?
-कार्बन डाइऑक्साइड

25.डॉलफिन समूह को क्या कहा जाता है?
-स्कूल या पोड

26.सबसे छोटा ग्रह है?
-बुध

27.दूध के फटने पर कौनसा एसिड उत्पन्न होता है?
-लैक्टिक एसिड

28.सफेद कीटों के अध्ययन को कहते है?
-एटकालॉजी

29.तितलियों का अध्ययन क्या कहलाता है?
-लैपिडैटेरियोलॉजी

30.DNA जाँच केन्द्र कहाँ है?
-हैदराबाद

31.डॉल्फिन किस वर्ग का उदहारण है?
-स्तनधारी

32.भारतीय पाम सिविट क्या है?
-एक शाक भक्षी पशु

33.वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत है?
-78%

34.चिकेन पॉक्स के वायरस का नाम है?
-वेरिसेला जोस्टर वायरस

35.इंद्रधनुष के कारण होता है?
-परावर्तन एवं अपवर्तन

36.बल का मात्रक होता है?
-न्यूटन

37.हाइड्रोजन और ऑक्सीजन पृथक करने की विधि है?
-इलेक्ट्रोलाइसिस

38.मानव नेत्र की स्पष्ट दृष्टी की दूरी है?
-25cm

39.विटामिन D का प्रमुख स्रोत है?
-सूर्य प्रकाश

40.दाब निर्भर करता है?
-स्पर्श क्षेत्रफल तथा बल पर

To download pdf Please Join ‘Telegram group’

Part 2

Youtube video

CLICK HERE

अगर आपको किसी भी प्रश्न में कोई भी Doubt/confusion है तो आप Comment जरूर करे,

और अपनी किसी भी तरह की राय या feedback देना ना भूले।

धन्यवाद

 

Sarkari Rush does not own books pdf, neither created nor scanned. We just provide the link already available on the internet and in google drive only for education purpose. If in any way it violates the law or has any issues then kindly mail us sarkarirush@gmail.com to request removal of the link text.

This post may contain Amazon affiliate links. If you make a purchase through these links, we may earn a commission at no additional cost to you. We only recommend products and services we genuinely believe in.

Leave a Comment